Ep. 06 Swabhimaan Ki Raksha

खुद को मजबूत और स्वराज्य को आगे बढ़ाने के लिए शिवाजी महाराज ने जयसिंह के साथ पुरंदर की संधि की बात मान ली और उनकी शर्तों को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद औरंगज़ेब के कहने पर जयसिंह ने शिवाजी को उन्हें उनके पुत्र के साथ आगरा जाने का आग्रह भी किया,किन्तु शिवाजी ने आगरा जाना अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद औरंगजेब ने शिवाजी को मानाने के लिए शाही कपड़े, तोहफे और 1 लाख रूपये भी भिजवाए। तो आखिर इस पत्र का शिवाजी पर क्या प्रभाव पड़ेगा। क्या शिवाजी औरंगज़ेब से मिलने जायेगे या नहीं और आखिर क्यों शिवाजी सभी शर्तों को मान गए थे आखिर क्या चल रहा था दोनों के दिमाग में । ये सब हम जानेगे हमारे अगले एपिसोड में। 

2356 232

Suggested Podcasts

Alli Webb a Adrian Koehler

Muslim Central

Minnesota Public Radio

BODY BUILDING

Rockin' the Suburbs

American Public Media

.ಜ್