Ep. 04 Aurangzeb par dohri chot
शाइस्ता खान द्वारा इस छति की पूर्ति और इस तबाही का बदला लेने के लिए शिवाजी ने मुगलों के क्षेत्रों में जाकर उनकी सम्पति पर छापा मार कर उसे अपने कब्जे में लेने लगे। शिवाजी औरंगजेब को सबक सीखना चाहते थे। वह बदला लेना चाहते थे बेगुनाहो की हत्या का, तो आख़िर कैसे शिवाजी ने बदला लिया इन सबका, जानेगे हम इस एपिसोड में।