7 chakron ka mahatva
हम सभी को पता है कि हमारे आस पास जो भी सब है, वह सब ऊर्जा ही है। ब्रह्माण्ड में जितनी शक्ति है- उसका आधार भी ऊर्जा ही है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह ऊर्जा क्या है और इसकी क्या जरुरत है हमारी ज़िन्दगी में, तो मैं आपको बता दू कि जो सुपर हीरोस आप टीवी में देखते है वो सुपर हीरोस आप अपने शरीर की ऊर्जा का इस्तेमाल करके बन सकते है। सुनने में भले ही आपको इस पर विश्वास न हो लेकिन यह सच है। हमारे शरीर में ऐसे सात चक्र होते है। जिनके जगाने से आप सारे इम्पॉसिबल काम कर सकते है। तो कौन से है यह 7 चक्र जानते है इस वीडियो में...