Episode 1 बादशाह अकबर बीरबल

रेत और चीनीबादशाह अकबर के दरबार की कार्यवाही चल रही थे, तभी एक दरबारी हाथ मी शीशे का एक मर्तबान लिए वहाँ आया बादशाह ने पूछा “क्या है इस मर्तबान मे?”दरबारी बोला “इसमे रेत और चीनी का मिश्रण है““वह किसलिए”, फ़िर पूछा अकबर ने“माफ़ी चाहता हूँ हुजुर” दरबारी बोला, “हम बीरबल की काबिलियत को परखना चाहते हैं, हम चाहते हैं की वह रेत से चीनी का दाना दाना अलग कर दे”बादशाह अब बीरबल से मुखातिब हुए, “देख लो बीरबल, रोज ही तुम्हारे सामने एक नई समस्या रख दी जाती है, अब तुम्हे बिना पानी मे घोले इस रेत मे से चीनी को अलग करना है ““कोई समस्या नहीं जहाँपनाह” बीरबल बोले, यह तो मेरे बाएँ हाथ का काम है, कहकर बीरबल ने मर्तबान उठाया और चल दिया दरबार से बाहर।बीरबल बाग़ मे पहुंचकर रुका और मर्तबान मे भरा सारा मिश्रण आम के एक बड़े पेड़ के चारो और बिखेर दिया “यह तुम क्या कर रहे हो?”, एक दरबारी ने पूछाबीरबल बोले, “यह तुम्हे कल पता चलेगा”अगले दिन फ़िर वे सभी उस आम के पेड़ के नीचे जा पहुंचे। वहाँ अब केवल रेत पड़ी थी। चीनी के सारे दाने चीटियाँ बटोर कर अपने बिलों मे पहुंचा चुकी थीं। कुछ चीटियाँ तो अभी भी चीनी के दाने घसीट कर ले जाती दिखायी दे रही थीं।“लेकिन सारी चीनी कहाँ चली गई ?” दरबारी ने पूछा“रेत से अलग हो गई” बीरबल ने कहासभी जोर से हंस पड़े।बादशाह ने दरबारी से कहा कि "अब तुम्हे चीनी चाहिये तो चीटियों के बिल मे घुसों”सभी ने जोर का ठहाका लगाया और बीरबल की अक्ल की दाद दी।

2356 232

Suggested Podcasts

Angelina Stanford Thomas Banks

For The Wild

Paul Carson

Tandon Productions

Horse Racing Radio Network - HRRN

Subhrajyoti Dash