मेरी लाश भी खूबसूरत होनी चाहिए
कश्मीर में कब आतंकी जवानों को निशाना बना लें, कब फिदायीन हमला हो जाए, कुछ पता नहीं होता। इन हमलों की आशंकाओं के बीच जांबाज कैसे जिंदगी गुजारते हैं। सीआरपीएफ में कमांडेंट एमके सिंह की कहानी सुनिए। उस कमांडेट की कहानी, जिसके सिर पर मौत नाच रही थी वो अपने बाल संवार रहे थे। इस तरह के और भी दिलचस्प पॉडकास्ट सुनने के लिए www.navbharatgold.com पर लॉग इन करें।