Ep 45 - Bahut Kahunga Tumse Ki Pyar Nahi
तुम्हे शायद ये एतबार नहीं है,पर मुझे अब तुमसे प्यार नहीं है,यूँ तो कई बार मना किया इस बात से,पर रूसवाई से तेरी अब इंकार नहीं है,क्यूं बेवजह सी वजह दे दी ज़िन्दगी को,जब साथ चलने से कोई सरोकार नहीं है,आख़िरी नहीं होगा तुम इसका यक़ीन है,पर मोहब्बत यूँ बेपनाह अब हर बार नहीं,क्या पता रास्तें कुछ आगे चल के फिर एक हो जाएं,पर ऐसी मंज़िल का अब मुझे इंतज़ार नहीं,तुमसे मेरा कोई शिक़वा-ए-क़ारोबार नहीं,बस मुझे अब तुमसे प्यार नहीं,