Ep 41 - Tumhen Khuda Likhta Hun

लिखता हूँ जो गजल उसका तसव्वुर हो तुम।तुम्हें क्या पता किस तरह खूबसूरत हो तुम।।मेरे सिवा जहाँ में ना चाहे तुम्हें कोई और।मेरी चाहत की पाकीजा मोहब्बत हो तुम।।शुक्र है खुदा का जिसने भेजा जमीं पर तुम्हें।सिद्दतो से की है जो मैंने वह इबादत हो तुम।।

2356 232