Ep 43 Ramdev - वैक्सीन पर रामदेव ने ऐसा क्या कहा, जिससे दोबारा मच सकता है बवाल ?

एक तरफ कोरोना से जंग के खिलाफ देश और दुनिया में वैक्सीन को एकमात्र हथियार माना जा रहा है। तो दूसरी ओर बाबा रामदेव एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर एक नया मोर्चा खोल दिया है। बाबा रामदेव और उनके साथ जुड़े विवादों का चोली दामन का साथ है। रामदेव कब कहां क्या बोल दें और उसके बाद किस तरीके का विवाद खड़ा हो जाए इसे लेकर हमेशा संशय बना ही रहता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी बाबा एलोपैथिक डॉक्टरों और राजनैतिक पार्टियों से लेकर अमूमन कई मामलों में विवादित बयान देते ही रहे हैं और अकसर विवादों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वैक्सीन पर बयान देकर फिर सबको चौंका दिया है। रामदेव कहते हैं कि वह ‘योग’ और ‘आयुर्वेद’ का डबल डोज ले रहे हैं तो उनको कोरोना वैक्सीन लगवाने की कोई जरूरत नहीं है।

2356 232

Suggested Podcasts

Nathan R Mitchell: Increase your self-awareness, lead to your full potential, a achieve more in less time with the Leading with Purpose - Empowering Talk Radio Podcast | Inspired by Tony Robbins, Simo

The Wall Street Journal

Steve Mayeda | Dating a Lifestyle Coach

Stuart Ralph

Fabian Castillo

Charles M Wood

Katherine & Charles Sadler

Nidhi shukla

Abhinandan Mishra

Bond Cleaning