Ep 33 Pakistan और फ्रांस के चक्कर में फंस गए पटना वाले खान सर! क्या है पूरा मामला ?
वीडियो देखते ही आप पहचान लिए होंगे कि ये खान सर हैं...जी हां, खान सर, पटना वाले खान सर....पटना में बच्चों को जटिल से जटिल सवालों को सरल शब्दों में समझा देते हैं...सूर्खियों में भारत-चीन के बीच विवाद पर एक वीडियो बनाए, जिसमें भारत और चीन के बीच विवाद को लेकर समझाते नजर आए थे और यही वीडियो सोशल मीडिया पर खान सर को फेमस कर दिया....बिहारी अंदाज और समझाने का आसान तरीके के कारण ही लोग इनके फैन बने हुए हैं....लेकिन अब पटना वाले खान सर विवादों में हैं....सोशल मीडिया, ट्वीटर औऱ फेसबुक पर अब खान सर के बयान को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है....एक तरफ कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर विरोध....तो आखिर मामला क्या है?