Ep 28 MC Kode - एम सी कोड रैपर ने ऐसा क्या गाया था कि लोग गिरफ्तारी की मांग करने लगे, अब गायब है रैपर ।
कोरोना के कारण जो देश में हालात पनपे हैं, इसका असर कई लोगों पर हुआ है। साल 2020 में ही कई सारे सुसाइड के मामले भी सामने आए...अब एक और कलाकार को लेकर लोगों की चिंता बढ़ती नजर आ रही है. रैपर एम सी कोड के नाम से मशहूर कलाकार आदित्य तिवारी को लेकर फैंस और करीबी काफी घबराए हुए हैं. वे कुछ समय से डिप्रेस्ड और मायूस चल रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की थी जिसमें वे काफी भावुक नजर आ रहे थे. अब पोस्ट के बाद से रैपर का कोई अता-पता नहीं है और इसी बात से उनके टच में रहने वाले लोग चिंतित हैं.