Ep 26 Khan Sir का असली नाम पता चल गया, दोस्तों ने खोले खान सर के राज़ !
खान सर... एक ऐसा नाम जो पिछले कुछ वक्त से लगातार सोशल मीडिया पर छा रहा है... खान सर अपने खास बिहारी अंदाज में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं... आसान तरीके से बड़े मुद्दों को समझाने वाले उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद करते हैं... पटना में इनकी कोचिंग क्लास मशहूर है... इन दिनों ये एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं... सुर्खियों में आने की वजह से इनका नाम... सोशल मीडिया पर कोई उनका नाम अमित सिंह बता रहा है तो कोई फैजल खान... खान सर ने खुद एक वीडियो बनाया जिसमें नाम को लेकर गोलमोल जवाब देते नजर आए... अमित सिंह, फैजल खान, फैज खान, मन्नान खान... लेकिन उन्होंने साफ नहीं किया कि आखिर उनका असली नाम क्या है? लेकिन न्यूज़ तक ने पड़ताल कर खोज निकाला है आखिर खान सर का असली नाम क्या है?