Ep 3 Coronavirus Update - Black Fungus कोरोना के बाद की आफत कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती.
देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.. यानी 100 लोगों में 1-2 लोग कोरोना से अपनी जान गवां रहे हैं.. लेकिन कोरोना के बाद जो नई आफत देश के लिए आई है जिसे हम म्यूकोरमाइकोसिस या फिर ब्लैक फंगस के नाम से जानते हैं उनकी मृत्यु दर 50 प्रतिशत है.. यानी 100 संक्रमितों में 50 की मौत.. और कुछ लोगों की जान बचाने के लिए उनकी आँख तक निकालनी पड़ रही है.. लेकिन देश में ब्लैक फंगस से 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.. लेकिन क्या कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को भी ब्लैक फंगस का खतरा है या फिर कोरोना के समय जो कई दवाओं का मिश्रण मरीज ले रहे हैं वो ब्लैक फंगस को न्यौता दे रहा है.