Ep 50 Corona के Allopathy इलाज पर जोरदार बहस, Baba Ramdev पर भड़के IMA के डॉक्टर.
योग गुरु बाबा रामदेव ने एलौपैथी पर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है और उसे वापस ले ले लिया है. IMA ने रामदेव के बयान पर कड़ी आपत्ती जताई है और कहा है कि भ्रम फैलाने से बड़ी आबादी का नुकसान होगा. आज तक के खास शो हल्ला बोल में रामदेव बाबा, IMA के डॉक्टरों के बीच जोरदार बहस हो गई.