Ep 45 Corona Vaccine - वैक्सीन की कमी पर सीरम के कार्यकारी निदेशक का ये बयान आपको चौंका देगा !

देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना वैक्सीन की किल्लत की वजह से देश में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।वैक्सीन की कमी की वजह कई जगहों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इन सबके बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि सरकार ने बिना वैक्सीन की उपलब्धता और WHO गाइडलाइंस पर विचार किए 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी। वैक्सीन की किल्लत के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने ये आरोप लगाते हुए यह बात कही।

2356 232