Ep 43 Corona Vaccine को लेकर पहले Gadkari ने दिया सुझाव फिर बयान पर मांगने पड़ी माफी !

बैठे बिठाए ही सोशल मीडिया पर वैक्सीन का मुद्दा ऐसा छाया कि बीजेपी वाले मंत्री को आकर सफाई देनी पड़ी गई... बतानापड़ा कि भाई जानकारी नहीं थी इसलिए कहा था लेकिन सरकार तो अच्छा काम कर रही है... देश में कोविड-19 के खिलाफ चल रहा वैक्सीनेशन ड्राइव कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते रुका हुआ है. वैक्सीन का आयात करने, प्रोडक्शन बढ़ाने और दूसरी फार्मा कंपनियों से भी वैक्सीन का फॉर्मूला शेयर करने की बहसें चल रही हैं.

2356 232