Ep 41 Corona New Variant - डेल्टा, अल्फा से ज्यादा खतरनाक, दूसरी लहर के पीछे यह है वजह।
देश जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है, इसे देखकर एक ही सवाल हर किसी के मन में उठता है। वो ये कि आखिर इतनी भयावह स्थिति कैसे हो गई। भले ही अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन मौतें अभी भी बड़ी संख्या में हो रही है. अब एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार है...अल्फा से ज्यादा खतरनाक है डेल्टा वैरिएंट। ये वही डेल्टा वैरिएंट है जो भारत में पाया गया है। डेल्टा वैरिएंट के बारे में INSACOG और NCDC की स्टडी से सामने आई है। डेल्टा कितना खतरनाक है यह जानने से पहले, यह समझना जरूरी है कि डेल्टा वैरिएंट आखिर है क्या?