Ep 37 Chandra Grahan - साल का पहला चंद्र ग्रहण बेहद खास, भारत में कितने बजे और कहां दिखेगा? Lunar Eclipse.
साल का पहला चंद्रग्रहण... इस बार का चंद्र ग्रहण दुर्लभ और बेहद खास है... ये चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण है जो कि पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत और अमेरिका में दिखाई दे रहा है...प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर के कुछ हिस्सों से भी इसे देखा जा सकेगा... भारत की बात करें तो ये चंद्रग्रहण पूर्वोत्तर राज्यों में कहीं-कहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से कुछ वक्त के लिए दिखाई देगा.