Ep 33 Brazil - Jair Bolsonaro राष्ट्रपति को हटाने सड़कों पर आए लोग, मचा है हाहाकार, कुछ है भारत जैसा हाल.
देश कोरोना की दूसरी लहर से बूरी तरह से जूझ रहा है.. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 65 हजार के पास केस रिकॉर्ड किए गए हैं. लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अब भी चिंताजनक स्थिति में है.. लेकिन दुनिया में दो देश अब भी ऐसे हैं जहां भारत से ज्यादा संक्रमण के मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं.. अमेरिका और ब्राजील.. हालांकि अमेरिका की 60 प्रतिशत जनता को वैक्सीन लग चुकी है तो वो धीरे धीरे कोरोना के प्रकोप से बाहर आ चुका है लेकिन दूसरी ओर ब्राजील है कि पिछले एक साल से कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब तो बच्चे भी कोरोना का शिकार बन रहे हैं.. ऐसे में लोगों का गुस्सा फूट रहा है देस के राष्ट्रपति जायर बोसनारो पर.. 200 शहरों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों न बोलसनारो के खिलाफ प्रदर्शन किया.. आपको याद रहे ये वही ब्राजील के राष्ट्रपति हैं जो कोरोना को मामूली फ्लू बताते रहे हैं... हालांकि देश ने जो पिछले एक