Ep 30 Baba Ramdev - Dr. Jayesh Lele जिन्होंने लाइव शो में बाबा रामदेव की बोलती बंद कर दी कौन हैं जानिए ?

एलोपैथिक डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA). इसी संस्था के महासचिव डॉक्टर जयेश लेले मुंबई में प्रैक्टिस करते हैं. उनका क्लीनिक मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके में है. वह काफी सीनियर डॉक्टर हैं. 1979 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनके लिंक्डइन पेज के अनुसार, उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से की है. वह जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स डॉक्टर हैं. मतलब वयस्क लोगों के इलाज के साथ ही बच्चों की बीमारियों का इलाज भी करते हैं.

2356 232