Ep 28 Allopathy Vs Ayurveda की लड़ाई में जानिए कैसे 100 साल में एलोपैथी ने इंसान की उम्र बढ़ाई !

देश कोरोना की दूसरी लहर से अभी भी जूझ रहा है.. विशेषज्ञों का तो ये भी कहना है कि ये दूसरी लहर जुलाई तक ही खत्म होगी.. लेकिन फिर कोरोना की तीसरी लहर है जिससे हमें बचने की तैयारी करनी है.. इसी बीच आपने एलोपैथी और आयुर्वेद के बीच जो विवाद खड़ा हुआ है उसके बारे में भी कहीं ना कहीं पढ़ा या सुना होगा.. आपके जहन में भी एलोपैथी को लेकर सवाल उठ रहे होंगे.. आयुर्वेद का इस्तेमाल कर हम किसी भी रोग से बच सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है.. लेकिन अगर रोग हो ही जाए या फिर किसी रोग के आप तक पहुंचने की आशंका बढ़ जाए जो एलौपेथी आपका ज्यादातक समय पर बचा लेती है.. क्या आपको पता है आज से कुछ 20-30 साल पहले से चेचक, काली खांसी, चेचक, पोलियो, टीबी जैसी बीमारियों से लाखों बच्चे लाखों लोग अपनी जान खो देते थे.. लेकिन फिर आई वैक्सीन्स, दवाईयां. जिसने इंसान की लाइफ एक्सपेक्टेंसी को ही करीब 30 साल बढ़ा दिया.. और इसका असर ये हुआ कि आपमें से कई लोग जो ये वीडियो देख रहे होंगे शायद उन्हें ये इन बीमारियों का पता भी हो.

2356 232