Ep 23 1 अप्रैल से महंगी होंगी ये गाड़ियां, पहले खरीदने पर इतना भयानक डिस्काउंट.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का लगातारा इजाफा हो रहा है और इसके बाद अब कार को मेंटेन करना भी काफी ज्यादा महंगा हो गया है... अब लोग सीएनजी कार्स की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं... और बेहतर एवरेज वाली कार्स की मांग बढ़ गई है... अब अगर ऐसे में आप भी कोई कार खरीदने की मन बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है... बढ़िया एवरेज और कम कीमत के साथ साथ बंपर डिस्काउंट आपको मिलने वाला है.