Ep 20 प्रग्नेंट महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन कितनी सुरक्षित, रिसर्च में हुआ ये खुलासा .
देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है....सूनामी कि तरह ये महामारी सबको अपनी आगोश में ले रहा है.... हर तरफ चीखती चिल्लाती तस्वीरें इन दिनों आम हो चलीं हैं.....हर किसी को बस यही डर है कि कब उनका कोई अपना उनको छोड़ कर चला जाए....हर किसी के चेहरे पर अपनों के खोने का डर साफ देखा जा सकता है....महामारी के इस संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की सलाह दे रहे हैं....ऐसे में एक सवाल जो सबके मन में उठता है कि क्या प्रेंगनेंट महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन लेना सुरक्षित है और क्या इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी कोई असर पड़ सकता है? इसी के साथ जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं...उनके लिए वैक्सीन कितना सुरक्षीत है.