Ep 16 Vaccination Children - भारत में बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की मिली मंजूरी,अमेरिका-कनाडा में लग रहा टीका.

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब बच्चों के लिए आने वाले दिन में अच्छी खबर मिल सकती है। भारत में पहली बार 2 साल के बच्चों से लेकर से 18 साल के युवाओं पर वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की सिफारिश की थी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की विशेषज्ञ समिति ने यह सिफारिश की थी। इसके बाद भारत के DCGI ने इसकी मंजूरी दे दी है। उधर, अमेरिका में 12 से 15 साल उम्र के बच्चों के कोरोना टीकाकरण की राह खुल गई है। अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। अब 13 मई से बच्चों का टीकाकरण शुरू हो सकता है। अमेरिका में 12 से 15 साल उम्र के बच्चों के टीकाकरण की मंजूरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम बताया है। कनाडा ने भी फाइजर वैक्सीन को पिछले हफ्ते 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दी है।

2356 232