Ep 12 Remdesivir - रेमडेसिविर के क्या हैं साइड इफेक्ट? क्या बोले एक्सपर्ट और Dr. Randeep Guleria ?
देश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है....पूरी दुनिया में भारत अभी कोरोना का केंद्र बना हुआ है....दुनिया के किसी भी देश में इतने केसस सामने नहीं आए जितने भारत में आने शुरु हो चूके हैं....साथ ही कोरोना कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच चारों तरफ रेमडेसिविर दवा को लेकर हाहाकार मचा है.....हर बीतते दिन के साथ मौतों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ दवाओं की भी कमी देखने को मिल रही है...दिल्ली, मुंबई, पटना, यूपी, हैदराबाद, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों के लिए जरूरी रेमडिसिविर की किल्ल्तें हैं...देश में रेमडेसिविर के किल्लतों से जूझ रहा है....हाल के दिनों में ज्यादा डिमांड होने की वजह से तमाम जगहों पर इसकी कालाबाजारी भी हो रही है....अब ये दवा बाजार में ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है.....जिससे रेमडेसिविर की कीमतों में भारी उछाल भी आया है.