Ep 48 Assam Election कौन हैं Assam के नए सीएम Himanta Biswa Sarma ?

असम में चुनाव नतीजे आने के बाद अब ये भी तय हो गया कि राज्य की राजगद्दी किसको मिलने वाली है... बीजेपी ने हेमंत बिस्वा सरमा पर भरोसा जताते हुए उन्हें सत्ता की कमान सौंपने का फैसला किया है... हेमंत असम के नए मुख्यमंत्री होंगे... बीजेपी विधायक दल की बैठक में हेमंत बिस्वा सरमा को नेता चुना गया... इससे पहले ही मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपना इस्तीफा राज्यपाल जगदीश मुखी को सौंप दिया है.

2356 232