Ep 35 Norway PM Erna Selberg - नॉर्वे की पीएम पर पुलिस ने किया फाइन, तोड़ा था कोरोना नियम.

आज दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। हर देश संक्रमण पर काबू पाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है और लॉकडाउन जैसे कदम उठा रहा है। कोरोना के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर जुर्माने और सख्त सजा का प्रावधान है। कोरोना के नियमों का ऐसा ही एक उल्लंघन नॉर्वे में वहां की प्रधानमंत्री ने किया। इसलिए प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग पर नॉर्वे की पुलिस ने जुर्माना लगा दिया। इस बात की जानकारी नॉर्वे पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी.

2356 232