Ep 31 Mrs. World Sri Lanka - मिसेज वर्ल्ड की स्टेज पर हुई लड़ाई, रो-रो कर हुआ बुरा हाल। हुई गिरफ्तार ।
आपने कभी सुना है कि ताज की वजह से मिसेज वर्ल्ड की लड़ाई हुई हो. शायद नहीं...लेकिन ऐसा ही एक मामला श्रीलंका से सामने आया है. दरअसल, श्रीलंका में 4 अप्रैल को आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कथित रूप से एक कंटेस्टेंट को चोट पहुंचाने तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला है. इस मामले में 8 अप्रैल को मौजूदा मिसेज वर्ल्ड कैरोलीन जूरी और उनकी एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. मिसेज वर्ल्ड कैरोलिन जूरी पर आरोप है कि उन्होंने विजेता के सिर से जबरदस्ती ताज उतारने की कोशिश की जिसके बाद नई मिसेज श्रीलंका, पुष्पिका डी सिल्वा के सिर पर गंभीर चोट लगी.