Ep 26 Lockdown Returns - देशव्यापी पूर्ण लॉकडाउन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान। क्या कहा ?
एक तरफ देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है...तो वहीं, देशभर में पूर्ण लॉकडाउन की आशंका पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है। निर्मला सीतारमण ने कहा-''राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सभी राज्यों से लगातार संपर्क कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। राज्यों में आक्सीजन से लेकर अन्य दवाइयों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।