Ep 23 Kapil Sharma और उनकी टीम एक एपिसोड के लिए लेती है लाखों रूपए!
कपिल शर्मा के शो में कई सारे सेलेब्स आते रहते हैं. काफी मस्ती और नोक-झोंक भी देखी गई है. शो की ऑडियंस को ये बहुत अच्छा लगता है, भले ही यह शो इन दिनों तालेकास्त नही हो रहा है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो में सारे सेलेब्स की सैलरी कितनी है? यहां मैं शो के मेंबर्स की बात कर रही हूं न कि उस शो में आने वाले फिल्म स्टार्स की. कपिल शर्मा के शो की टीआरपी हमेशा ही सबसे ऊपर रही है और यकीनन जहां सैलरी की बात होती है तो कपिल शर्मा के शो की टीआरपी के हिसाब से उसके मेंबर्स की सैलरी भी बहुत ज्यादा होगी. इस शो के मेंबर्स प्रति मिनट के हिसाब से अपनी फीस चार्ज करते हैं. आज हम इस रिपोर्ट में उनकी फीस का ही खुलासा करने वाले हैं.