Ep 22 Jaya Bachchan की प्रेम कहानी, करियर की रफ्तार और ऐसे Amitabh Bachchan से पहली बार मिली ।

अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ना की वो आपको उम्र भर उसी करैक्टर से जोड़ कर देखे. तो हम आपको बता दें की ऐसा बहुत मुश्किल होता है. बॉलिवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए सालों साल लग जाते हैं, कई बार तो इसके बाद भी पहचान नही मिल पाती. वैसे कुछ लोगों को किस्मत का साथ भी मिल जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जया बच्चन जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर अपनी धाक जमाने में कामयाब रहीं. जया आज एक जानी मानी एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक बेहतरीन राइटर भी हैं. आज इस बेहतरीन एक्ट्रेस का हैप्पी वाला बर्थडे है. उनके बर्थडे के इस ख़ास मौके पर आज हम उनसे जुड़े कुछ अनजाने किस्सों के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरुआत करते हैं.

2356 232

Suggested Podcasts

William Shakespeare

Linda Kardamis | Educational Consultant a Founder of Teach 4 the Heart

Nima Alisha

Launchora

basementbinge

The PaymentsJournal Podcast

Ghostpuncher

Gap Time

Brian Earl