Ep 16 Heath Streak banned - टी20 लीग शुरू करने से सट्टेबाजी तक कैसे पहुंचे हीथ स्ट्रीक, जानिए पूरा मामला ।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और वहां के सफलतम क्रिकेटरों में से एक हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी ने आठ साल का बैन लगा दिया है। हीथ स्ट्रीक पर भ्रष्टाचार के आरोप थे जिसे उन्होंने खुद स्वीकार कर लिया। इसके बाद नियमों के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने उनपर ये कार्रवाई की है। स्ट्रीक ने माना है कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया। ACU ने अपनी जांच के दौरान क्या-क्या पाया उसे बिदुंओं में समझना आसाना होगा?