Ep 15 Happy BirthDay Shubhangi Atre - 'मिस मध्य प्रदेश' भाबी जी की ये कहानी सुनी आपने?

टीवी पर सही पकड़े हैं कहने वाली अंगूरी भाभी तो आपको याद ही होंगी. हां वहीँ अंगूरी भाभी विभूति नारायण वाली. आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस का हैप्पी वाला बर्थडे है. अंगूरी भाभीजी यानि शुभांगी अत्रे को उनके फैंस उनके पोपुलर शो भाभीजी घर पर हैं से ही जानते हैं. इस मस्ती मजाक से भरे शो में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था, जिसे उन्होंने बखूभी निभाया था. शुभांगी को पहचान इसी शो के जरिए मिली, लेकिन इंडस्ट्री में ये उनका पहला टीवी शो नहीं था. इससे पहले भी शुभांगी कई टीवी शोज और तेल और शैम्पू के ऐड में भी काम कर चुकी थीं. उनके बारे में कुक दिन पहले ही खबर आई थी कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं. आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस का जन्मदिन है. इस मौके पर हम बात करेंगे उनकी लाइफ के बारे में और जानेंगे कुछ मजेदार किस्सों के बारे में.

2356 232