Ep 9 Coronavirus latest update - Gagandeep kang ने बताया कब तक रहेगी corona की second wave.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.. लतागार दूसरे दिन 2 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं और मरने वालों का आंकड़ा लगातार तीसरे दिन 1 हजार के पार रहा.. लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच हर कोई जानना चाहता है कि कोरोना आखिर खत्म कब होगा.. इस पर भारत की वरिष्ठ वैज्ञानिक गगनदीप कांग ने जवाब दिया है.. कोरोना पीक को लेकर क्या कहा है आइए जान लीजिए.