Ep 6 Corona Virus - विशेषज्ञों ने बताया हवा से फैलने वाले कोरोना से कैसे बचें?

कोरोना फैलने के नए तरीके के खुलासे के बाद से लोगों में खौफ और ज्यादा बढ़ गया है... जाने-माने मेडिकल जर्नल द लांसेट ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया था कि ये वायरस हवा के रास्ते फैल रहा है और इससे बचने के उपायों में बदलाव होना चाहिए... लेकिन अब विशेषज्ञों ने कहा कि अगर नए तरीके से सावधानी बरती गई तो चिंता की कोई बात नहीं है... जाने-माने डॉक्टर फहीम यूनुस ने अपने ट्विटर पर इससे बचना का तरीका बताया है... उन्होंने लिखा- Tweet IN: दो मास्क N95 या KN95 खरीदिए... जिसमें एक आज इस्तेमाल कीजिए, दूसरे को कल के लिए पेपर बैग में छोड़ दीजिए और हर 24 घंटे के हिसाब से एक के बाद एक मास्क बदलकर पहनते रहिए... अगर मास्क खराब न हो तो धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं... गहरे कपड़े का मास्क.

2356 232