Ep 5 Corona Virus - विकराल रूप लेता कोरोना, ज्यादा खतरे में कौन से राज्य?
कोरोना एक बार फिर से बेकाबू हो चुका है... कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा हालात की जानकारी दी... स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों का आंकड़े सामने रखते हुए बताया कि हर राज्य में कोरोना के मामलों अचानक बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है... उन्होंने राजधानी दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा यहां कोरोना में एकदम उछाल आया.