Ep 3 Corona Virus - बेड पड़ गए कम, मरीजों को कुर्सी पर ही चढ़ाई जा रही ऑक्सिजन, इन राज्यों के बुरे हालात!.

देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों और शहरों में स्थिति इतनी खराब होती जा रही है कि राज्यों के कई हिस्सों से अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर की कमी के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ जगहों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि कब्रिस्तान और श्मशान में जगह की कमी होने लगी है....पिछले 24 घंटे के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं तो कई राज्यों से अस्पताल में बेड्स और ऑक्सिजन सिलेंडर की कमी के मामले सामने आए हैं...3 राज्यों में कोरोना के हालात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है...ये तीन राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़....इन राज्यों में ऑक्सिजन सिलेंडर की कमी है. इसके अलावा यहां वेटिलेटर भी खराब पड़े हैं....साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए यहां के अस्पतालों में बेहतर इंतजाम भी नहीं हैं.

2356 232