Ep 2 Corona Virus - खुद को कैसे बचाएं? कब टेस्ट कराएं और कब नहीं, कौन सी दवा कारगर है? कितनी स्टेज हैं?
बेकाबू हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर में एक्टिव केस का आंकड़ा 15 अप्रैल तक 15 लाख 63 हजार पहुंच गया था। 14 से 15 अप्रैल के बीच 24 घंटे में नए मामले 2 लाथ 16 हजार थे। इन्हीं 24 घंटे में 1,182 लोगों की जान गई। तो वहीं, 18 अप्रैल को 2 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए और 1500 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई...इस कठिन दौर में जब हॉस्पिटल्स में मारामारी मची है, तब आम नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो इस बीमारी के बारे में सबकुछ जानें। हम यहां आपको चार सवालों के जवाब ग्राफिक्स के जरिए समझा रहे हैं कि टेस्ट कब कराएं, कब नहीं? कौन सी दवाई फिलहाल मरीजों के लिए ज्यादा उपयोगी बताई जा रही है? कोरोना की कितनी स्टेज हैं? और दूसरी लहर से खुद को कैसे बचाएं? इससे आपको कोविड के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।...तो सबसे पहला सवाल- कब आप टेस्ट कराएं, कब नहीं?