Ep 36 Corona Vaccination - बड़ी लापरवाही, पहला कोवैक्सीन दूसरा कोविशील्ड के दे दिए डोज। फिर क्या हुआ ?

यूपी भी अजब प्रदेश की कहानी रचता है...कुछ दिन पहले कोरोना टीके के बजाय एक महिला को रेबीज का टीका लगाया गया था, अब एक और नासमझी की खबर सामने आई है। यूपी के महराजगंज जिले में एक व्यक्ति को दो अलग-अलग कोविड ​​टीके लगाए गए। पहले कोवैक्सिन की एक खुराक दी गई और बाद में कोविशिल्ड की दूसरी खुराक.

2356 232