Ep 14 West Bengal Election 2021 - बंगाल में Mamata banerjee का खेल खराब होगा या बनेगा, कौन जीत रहा है बंगाल.

इस आंदोलन का ही असर था कि ममता बनर्जी ने 2011 के विधानसभा चुनाव में 34 साल की लेफ्ट की सत्ता को उखाड़ फेंक दिया.. लेकिन एक हठी और हर कठिनाईओं में भिड़ जाने वाली एक महिला ने उस राज्य में पार्टी भी बनाई और लेफ्ट पार्टी का गुरूर तोड़कर सत्ता पर काबिज हो गई थी..पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी 2 बार से काबिज है... लेफ्ट को अभी तक सत्ता से बनवास में भेजा हुआ है .... लेकिन ममता बनर्जी की 2011 विधानसभा की जीत कई मायनों में ऐतिहासिक थी. 2021 में हालात बदले हुए हैं. क्योंकि ममता के सामने लेफ्ट पार्टी नहीं बल्कि 2014 से केंद्र में बैठी बीजेपी है.. जिसके तमाम मंत्री, नेता, कैबिनेट इस वक्त बंगाल में जमकर प्रचार कर रही हैं.. तो वहीं ISF यानी Indian Seculer Front के अब्बास सिद्दकी जो उनके कुछ समय पहले तक खास दोस्त थे आज उनके लिए मुसीबत पैदा कर रहा हैं.

2356 232