Ep 3 Thalaivi - Kangna Ranaut की दमदार एक्टिंग देख, डायरेक्टर RamGopal Varma ने इस बात पर मांगी माफी ।

बॉलीवुड की दमदार ऐक्ट्रेस और इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत हमेशा ही सूर्खियों में रहती है.....कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाकर...अब एकबार फिर से क्वीन कंगना चर्चा में है....जहां एक तरफ उन्हें अपनी फिल्मों में शानदार ऐक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है, तो वहीं कंगना के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया.....उनके इस ट्रेलर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं..... वहीं, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी कंगना की एक्टिंग के कायल हो गए हैं.....तो वहीं कंगना से इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने माफी मांगी है। 

2356 232

Suggested Podcasts

Dawan Stanford

thesuitetalk

New York Times International Best Selling Author, and host of Real Estate Rockstars Pat Hiban strips down the questions you ask, and answers them honestly

The French History Podcast

Auhona

Lost Sheep