Ep 40 Prakash Raj - सिंघम से टकराने वाले खलनायक की कहानी !
मैं मोदी विरोधी हूं, मैं अमित शाह का विरोधी हूं, जो मारने वाले का समर्थन करते हैं, वह हिन्दू नहीं हो सकते हैं.' यह उस multi टैलेंटेड एक्टर के लफ्ज़ हैं जो 5 बार नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं और अपनी बात किसी से कहने में नही कतराते. अब चाहे वो प्रधानमन्त्री हो या फिर देश का गृह मंत्री. आज उसी एक्टर का बर्थडे हैं और उनके बर्थडे के इस मौके पर हम आपके साथ शेयर करेंगे उनकी लाइफ के कुछ इंटरेस्टिंग किस्सों के बारे में...जी, हाँ हम बात कर रहे हैं एक्टर प्रकाश राज के बारे में.