Ep 33 Naxal Attack - नक्सलियों के कब्जे में CRPF कमांडो, पत्नी ने PM Modi से लगाई गुहार.
अपनी आपबीती सुना रहीं ये महिला CRPF के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह की पत्नी हैं... छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद से राकेश्वर सिंह लापता हैं....राकेश्वर भी उस टीम के हिस्सा थे..जो वहां नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी... सूत्रों के मुताबिक राकेश्वर अब नक्सलियों के कब्जे में हैं.