Ep 25 LockDown Again - होली से पहले इन राज्यों में लगा नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन ।
देशभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है और कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति आ गई है. महाराष्ट्र में भी स्थिति भयावह होती जा रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. वहीं, कोरोना से संबंधित नए नियम भी लागू किए हैं....गाइडलाइन्स के अनुसार, राज्य के सभी मॉल्स रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. मूवी थिएटर्स में 50 फीसदी लोग ही जा पाएंगे. साथ ही साथ शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. अंतिम संस्कार में भी ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में 50 फीसदी बेड्स को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा पुणे में जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं