Ep 14 ICCW ने लॉन्च की नई सुविधा, मिनटों में बिना कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा ।
अगर आपसे कोई कहे कि आप बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकते हैं तो आपको कैसा लगेगाष आप सोचेंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता है। लेकिन नहीं, अब ये पॉसिबल है। आप बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। अब आप यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिये क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके भी ATM से पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए ATM बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन ने हाल ही में खास UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला ICCW सॉल्यूशन लॉन्च किया है। इस नई फैसिलिटी इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल यानी ICCW सॉल्यूशन से इस बने खास ATM को जगह-जगह इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक (Citi Union Bank) ने NCR कॉरपोरेशन से हाथ मिलाया है।