Ep 12 GARTANG Valley - 1962 के बाद पहली बार खुल रहे गर्तांग गली की क्या है खास कहानी ?

भारत-चीन 1962 के युद्ध के बाद उत्तराखंड के जिस गरतांग गली पुल को बंद कर दिया था उसे जल्द ही पर्यटकों के लिए दोबारा खोला जा सकता है। भारत-चीन-तिब्बत सीमा पर स्थित गर्तांग गली सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दी गई थी। अब 56 सालों बाद इसे फिर से खोला जा रहा है। यह पुल 300 मीटर गहरी खाई के ऊपर स्थित है और ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। लोक निर्माण विभाग 64 लाख रुपये से 136 मीटर लंबी गर्तांग गली का पुनर्निर्माण करा रही है जिसमें खराब हो चुकी लकड़ी और लोहे को बदलकर रास्ता बनाया जा रहा है। कॉनट्रैक्ट (contract) के तहत जून 2021 तक इसका निर्माण पूरा होना है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले यात्रा सीजन में पर्यटक यहां करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई के ऊपर खड़ी चट्टान से गुजरने वाली गर्तांग गली पर चलने के रोमांच का लुत्फ ले सकेंगे। 

2356 232