Ep 11 Filmfare Awards 2021 में सबसे ज्यादा छाए रहे 'गुलाबो सिताबो', 'थप्पड़' और 'तान्हाजी'। देखें लिस्ट ।

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉप्युलर 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा 27 मार्च को हो चुकी है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एलान शनिवार शाम से लेकर देर रात तक होता रहा। इन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायलॉग, स्क्रीनप्ले सहित तमाम कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जातें हैं. कोरोना की वजह से अवॉर्ड्स शो के विनर्स की वर्चुअल घोषणा की गई। इस दौरान दिवंगत इरफान खान के लिए दो अवॉर्ड्स की घोषणा की गई।

2356 232