Ep 10 ENBA Awards 2020 - News Tak को बेस्ट डिजिटल न्यूज़ चैनल का सिल्वर अवॉर्ड.

खबरों की दुनिया में एक बार फिर न्यूज़ तक के काम को सराहा गया है... न्यूज़ तक ने लगातार दूसरी बार ENBA अवॉर्ड अपने नाम किया है... ENBA अवॉर्ड समारोह में News Tak को बेस्ट डिजिटल हिंदी न्यूज़ चैनल की कैटेगरी में सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया...समारोह में तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने पुरस्कार स्वीकार किया... इसके अलावा न्यूज़ तक को बेस्ट टेक्नोलॉजी कवरेज हिंदी कैटेगरी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड दिया गया... ये अवॉर्ड टीम के सदस्य वरुण पांडे को उनके प्रोग्राम 'वॉट्स न्यू' के लिए मिला.

2356 232