Ep 9 Elon Musk - इलॉन मस्क की गर्लफ्रेंड Grimes मंगल ग्रह पर क्यों मरना चाहती है?
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और spacex X के मालिक इलॉन मस्क को कौन नहीं जानता लेकिन हम आज बात इलॉन मस्क की नहीं बल्कि इनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स की बात करने वाले हैं.. जो कि इन दिनों मरने के लिए तैयार है.....जी हां इलॉन मस्क कि गर्लफ्रेंड ग्रिम्स की ताजा इंस्टा पोस्ट को देखकर तो यही लगता है......मस्क की गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने जो पोस्ट डाला है, उसमें तो यही लिखा है कि Ready To Die With The Red Dirt of Mars Beneath My Feet. ''यानी कि मैं मंगल ग्रह की मिट्टी को अपने पैरों के नीचे रखकर मरने के लिए तैयार हूं''