Ep 8 DMK - आपातकाल में जेल, फिल्मी करियर से राजनीति तक का सफर तय करने वाले MK Stalin की पूरी कहानी ।

M.K Stalin की पार्टी DMK इस बार एआईडीएमके (AIADMK) से सत्ता छीनने की पूरी कोशिश कर रही है...डीएमके गठबंधन की ओर से स्टालिन मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं...डीएमके और कांग्रेस की गठबंधन वाली पार्टी का दावा है कि चुनाव के बाद उनकी सरकार बनेगी. अपने दावे को पूरा करने के लिए वे अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं....तो अब यह भी जानना जरूरी है कि आखिर दबंग नेता के रूप में जाने जाने वाले M.K Stalin हैं कौन?

2356 232