Ep 7 Dindigul Leoni - महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर विधायक उम्मीदवार की हुई आलोचना.
ये दुनिया मर्दों की बनाई है. समाज, संसाधन, राजनीति और अर्थव्यवस्था, हर जगह उनका ही बोलबाला है.हाल ये है कि औरत के शरीर पर भी मर्द अपना हक़ जताते हैं. अब महिलाओं के शरीर पर तमिल नाडू से dmk पार्टी से विधायक पद के उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. इसके बाद उनकी खूब आलोचना की जा रही है. बॉलीवुड सितारे भी उनके इस बयान का खुलकर विरोध कर रहे हैं. क्या है यह पूरा मामला आइये बताते हैं इस रिपोर्ट में.